


समाज के लोग सुख-शांति की तलाश में अपना घर छोड़ रहे हैं, जबकि असली सुख और शांति अपने समाज में ही मिल सकती है. उन्होंने आगे कहा कि लाखों की आबादी होने के बावजूद समाज से बहुत कम लोग प्रशासनिक और शैक्षणिक पदों पर हैं, यह समाज की दुर्दशा को दर्शाता है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भुईयां समाज को एकजुट करना है. उन्होंने चिंता जताई कि समाज के लोग बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन की ओर जा रहे हैं. इस पर रोक लगाने के लिए लातेहार उपायुक्त को आवेदन देने निर्णय लिया गया.
जिला अध्यक्ष राजू भुईयां ने कहा कि जिन लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है, उनके जाति और खतियानी अधिकारों पर विचार होना चाहिए. उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे गुमराह न हों और अपने घर व समाज में ही बने रहें. उन्होंने भटके हुए समाज के लोगों से वापस समाज की मुख्यधारा में आने की अपील की, अन्यथा सामाजिक बहिष्कार जैसे कड़े कदम उठाने की चेतावनी भी दी. सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि झामुमो नेता सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भुईयां समाज के विकास के प्रति संवेदनशील रहे हैं. धर्म परिवर्तन व अन्य मुद्दों को ले कर लातेहार जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के नेतृत्व में भुईयां समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा.
कार्यक्रम में धर्मजीत भुईयां, सक्केश्वर भुईयां, विनोद कुमार भुईयां, कांति भुईयां, राजबली भुईयां, उपेंद्र भुईयां, राजदेव भुईयां, सीकेश्वर भुईयां, सिकंदर भुईयां, महेश भुईयां, रीना देवी, ललन भुईयां सहित भुइयां समाज के कई लोग मौजूद थे.