लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के हरखा ग्राम में करंट लगने एक गाय की मौत हो गयी. उक्त गाय हरखा ग्राम निवासी किशुन यादव की थी. बताया जाता है कि गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा बिजली पोल से अपने घर तक बिजली का तार बांस व बल्लियों के सहारे ले जाया गया है. उक्त तार कई जगहों पर झूल रही है. कई जगहों पर तो तार जमीन से मात्र दो-तीन फीट उच्ची हैं. गुरूवार की शाम किशुन यादव की गाय वहां घास चर रही थी और अचानक इन बिजली की तारों की चपेट में आ गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उन्होने बताया कि इस दुर्घटना में उन्हें तकरीबन 50 हजार रूपये का नुकसान हुआ है. उन्होने मुआवजा देने एवं घटना के लिए जिम्मेवारी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग प्रशासन व बिजली विभाग के अधिकारियों से की है.