लातेहार
करंट लगने से गाय की मौत, मुआवजा की मांग


लातेहार। महुआडांड़ प्रखंड के चैनपुर पंचायत के खजूरतला ग्राम में शुक्रवार को करंट के चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई है. गाय जेरोम कुजूर की थी. लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर गाय की मौत हुई वहां बिजली का तार झूल रहा है. पिछले साल भी इसी जगह तीन गायों की मौत करंट लगने से हो गयी थी. उसका मुआवजा का भुगतान आज तक बिजली विभाग द्वारा भुगतान नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने शीघ्र मुआवजा भुगतान करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया की दस वर्ष पूर्व तार और पोल लगाया गया था. उसके बाद मरम्मत के अभाव में सभी रूट की बिजली तार जर्जर हो गई है. कई जगहों पर तार झूल रहे हैं और चरने के दौरान मवेशी इन्ही तारों की चपेट में आ जा रहे हैं. विभाग की लापरवाही से आये दिन घटना घट रही है. मुआवजा भुगतान समय पर नही होने से आन्दोलन करनी की बात ग्रामीणों ने कही है. 