लातेहार। साल 2025 के पहले दिन एक जनवरी को लातेहार जिला मुख्यालय के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. सबसे अधिक भीड़ शहर के थाना में स्थित वैष्णव दुर्गा मंदिर में देखी गयी. यहां प्रात: सात बजे आरती के बाद से ही श्रद्धालुओं का आना प्रांरभ हो गया था. Advertisement
हालांकि सुबह में घना कोहरा छाये रहने के कारण लोगों की आवाजाही कम थी, लेकिन नौ बजे के बाद जब कोहरा छट गया तो मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती चली गयी. लोगों को कतार में खड़े हो कर मंदिर में प्रवेश करते देखा गया. मंदिर के पुजारी रामेश्व र पांडेय ने पूजा अर्चना व श्रद्धालुओं का तिलक किया.
Advertisement
मंदिर समिति के सचिव आशीष टैगोर ने बताया कि नव वर्ष या अन्य शुभ अवसरों मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. उन्होने बताया कि मंदिर की प्रतिष्ठा न सिर्फ लातेहार वरन आसपास के जिलों में भी है, इस कारण अन्य जिलों से भी लोग नव वर्ष पर यहां माता के दरबार में आ कर माथा टेकते हैं और अपने एवं अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं.
मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता, अभिनंदन प्रसाद, अमरेश प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार साहू, त्रिभुवन पांडेय, अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता (भोला), उपाध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, बद्री प्रसाद, सचिव रंजीत कुमार व रविंद्र चौरसिया, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, राजीव कुमार, संजय प्रसाद, उज्जवल कुमार, दीपक विश्वकर्मा, सतीष कुमार, पंकज प्रसाद, आकाश कुमार टोनू आदि ने नये साल की शुभकामनायें दीं.