लातेहार
नये साल में तपा पहाड़ के नेचुरल पार्क में उमड़ी सैलानियों की भीड़


जब पार्क पूरा बन जायेगा तो इसकी खुबसूरती और बढ़ जायेगी. खास कर तपा पहाड़ इस नेचुरल पार्क की खुबसूरती में चार चांद लगाती है. पहाड़ में चढ़ने के लिए सीढि़यां बनायी है. इससे सैलानियों को काफी सहुलियत हो गयी है. सैलानियों को बैठने के लिए कई जगहों पर कॉटेज बनाये गये हैं. इसके अलावा ओपेन टेबूल भी बनाया गया है, जहां सैलानी बैठ कर पहाड़ का दीदार कर सकते हैं. एक सैलानी ने बताया कि इस पार्क के पूरा हो जाने से लोगों को शहर में पार्क की कमी दूर हो जायेगी. इस पार्क की सबसे बड़ी बात यह है कि प्रकृति से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गयी है.
पहाड़ को उसके मूलरूप में ही रखा गया है. बता दें कि वन विभाग के द्वारा दो करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से नेचुरल पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. प्रशासन ने तपा पहाड़ को विकसित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है, लेकिन अब आम लोगों की जिम्मेवारी भी बढ़ गयी है. इस पार्क को सहेज कर रखना व इसे किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाना आम लोगों के हाथों में है.