
बरवाडीह (लातेहार)। बरवाडीह प्रखंड के केड़- रबदी ग्राम निवासी सीआरपी संजीव कुमार (48) की मंगलवार की शाम पलामू के नारायणा अस्पताल में मौत हो गई. गारू प्रखंड में कार्यरत संजीव कुमार पिछले कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे थे. परिजनों का आरोप है कि बीमारी के बावजूद प्रखंड कार्यालय की ओर से लगातार काम का दबाव बनाया जाता रहा था, जिससे उनकी हालत और बिगड़ती चली गई.

पत्नी अर्चना देवी ने बताया कि उनके पति सीआरपी के पद पर कार्यरत थे. इसके साथ ही बीएलओ, जन्म प्रमाण पत्र और आवासीय, जाति प्रमाण पत्र जैसी जिम्मेवारी भी दे दी गई थीं. उन्होंने कहा कि उनके पति लगातार बीमार रहते थे, फिर भी गारू कार्यालय न जाने पर अधिकारी उन्हें दबाव और मानसिक प्रताड़ना देते थे. इसी तनाव और थकावट में उनकी हालत गंभीर होती चली गई. दो दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और मंगलवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली.







