
महुआडांड़(लातेहार)। नये वर्ष के दूसरे रविवार को हर साल प्रखंड में नया साल व गांव त्यौहार मनाया जाता है. इस साल भी यह आयोजन अम्बवाटोली गांव के धुमकुडिया भवन में किया गया. कार्यक्रम में सबसे पहले मिस्सा पूजा किया गया. मिस्सा पूजा के मुख्य अनुष्ठानकर्ता फादर दिलीप थे. इस त्यौहार में पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. बच्चों ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी. गांव के सभी पंचों को महिलाओं द्वारा सम्मानित कर उपहार भेट किया. मौके पर गांव के सरपंच फुलजेन मिंज, अभय मिंज, प्रकाश मुंजनी, नलीम शालिनी, सरोजनी, अलबिना, सुगत्नी, लीना, गांव प्रचारक मरायानियुस आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में मंच का संचालन अंजना प्ररेणा,अंचल ने किया. स अवसर पर कार्मेल हॉस्पिटल, होली क्रॉस व एफसीसी की धर्म बहनें सहित काफी संख्या में महिला व बच्चे उपस्थित थे.



