लातेहार
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया
गणतंत्र दिवस पर न्यू टाउन हॉल में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
लातेहार। गणतंत्र दिवस पर आगामी 26 जनवरी को शहर के रेलवे स्टेशन रोड में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास 22 जनवरी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया.
विज्ञापन
मौके पर चयन समिति के संयोजक आशीष टैगोर और समिति के सदस्य रेडक्रास के सचिव जावेद अख्तर व जवाहर नवोदय विद्यालय के संगीत शिक्षक डा संदीप कुमार झा मौजूद थे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लातेहार व चंदवा, केंद्रीय विद्यालय, लातेहार, जवाहर नवोदय विद्यालय, लातेहार डांस एकेडमी और मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय की प्रतिभागियों ने भाग लिया.
विज्ञापन
संयोजक आशीष टैगोर ने बताया कि कुल दस कार्यक्रमों का चयन गणतंत्र दिवस समारोह के लिए किया जायेगा. प्रत्येक कार्यक्रम की अधिकतम अवधि चार मिनट होगी. पूर्वाभ्यास में एपीओ रोहित कमल व सरिता टोप्पो, कार्यालय सहायक बसंती रीता टोप्पो, उत्तम कुमार, संगीत शिक्षिका स्वाति मिश्रा और केंद्रीय विद्यालय के संगीत शिक्षक पी मिश्रा आदि मौजूद थे.

विज्ञापन
विज्ञापन



