


इसी दौरान वह 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आ गया. इसमे वह उसका चेहरा व शरीर का कई अंग बुरी तरह झुलस गया. घायज अवस्था में उसे सदर अस्पताल लाया गया, वहां से उसे रेफर कर दिया गया. यहां लातेहार के पूर्व कनीय अभियंता अंकित कुमार के प्रयास से उसे देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार दिनेश यादव के पिता छोटन यादव भी बिजली विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत हैं. दिनेश कुमार को न तो विभाग से और ना ही मानव प्रदाता कंपनी से किसी प्रकार की कोई मदद मिल पा रही है. उसके परिजन ने दिनेश के इलाज में मदद करने की अपील की.