लातेहार
दक्ष्य अकादमी प्राइवेट लिमिटेड में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला रोजगार सह कौशल पदाधिकारी संतोष कुमार ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं श्रमप्रधान सपोर्ट सिस्टम और माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर के बारे में जानकारी दी और युवाओं को रोजगार संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु प्रेरित किया. दक्ष्य अकादमी प्राइवेट लिमिटेड में आयोजित विशेष प्लेसमेंट ड्राइव के संचालक खुशबू ने अतिथियों का परिचय कराया. यूएनडीपी के प्रतिनिधि प्रवीन तिर्की ने अभियार्थियों को आत्मनिर्भर बनने, आत्मविश्वास के साथ करियर की शुरुआत करने और परिवार की आर्थिक मजबूती में योगदान देने की सलाह दी. दक्ष्य अकादमी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नीरज कुमार आदि मौजूद थे. 