लातेहार
डीडीसी ने कराया गृह प्रवेश, लाभुकों ने जताया आभार
डीडीसी ने किया चंदवा प्रखंड का दौरा, योजनाओं की समीक्षा की


लातेहार। उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने बुधवार को चंदवा दौरे के क्रम में पंचायत सासंग में लाभुक उर्मिला देवी को पूर्ण अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया. इस दौरान लाभुक ने सपरिवार जिला व प्रखंड प्रशासन के प्रति आभार जताया. लाभुकों आंखों से खुशी के आंंसू छलक रहे थे. इसी दौरान उप विकास आयुक्त ने आवास योजना के लाभुक रीता देवी एवं अन्य लाभुकों अपने- अपने अबुआ आवास निर्माण में प्रगति लाने का निर्देश दिया.
मनरेगा के लाभुक अतुलनाथ शाहदेव, अभिषेक कुमार शाहदेव व अविनाश कुमार शाहदेव के खेत में आम बागवानी का निरीक्षण किया गया. आम बागवानी में फसल नही लगाने व साफ-सफाई नहीं होने पर रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई. डीडीसी ने चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने ओपीडी, शिशु वार्ड, प्रसव वार्ड, टीबी जांच, जांच कक्ष, प्रसव कक्ष, सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके बाद उन्होने अन्वी एजुकेशन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लिया और छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावको को संबोधित किया. उन्होने माता-पिता को बच्चे की सफलता के लिए विशेष योगदान देने की बात कही.
इसके बाद उप विकास आयुक्त ने प्रखंंड कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. उन्होने मनरेगा के तहत परिवारों को 100 दिन का कार्य उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया. आवास योजना के समीक्षा के क्रम में आवास को समय पर पूरा करनेएवं ससमय किस्त भुगतान करने का निर्देश उन्होने दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लाभुकों का सत्यापन आगामी 15 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार व अंचल अधिकारी जयशंकर पाठक समेंत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.