लातेहार
डीडीसी ने दिया कार्य नहीं करने वाली सेविकाओं से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश


इस दौरान उप विकास आयुक्त ने पोषण माह 2025 डैसबोर्ड में जिस किसी भी सेविकाओं के द्वारा गतिविधियों की प्रविष्टि नही की जा रही है उनका अनुश्रवण करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत करने का निर्देश सभी महिला पर्यवेक्षिक को दिया. उन्होने बाल विकास परियोजना कार्यालय, लातेहार अंतर्गत पेशरार की सेविका के द्वारा एफआरएस में कोई भी कार्य नही करने एवं मासिक बैठक में भी उपस्थित नही होने पर स्पष्टीकरण मांगा है.
संतोषजनक जवाब नही मिलने पर चयन मुक्त प्रस्ताव को अग्रेतर कारवाई हेतु बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक मे सभी महिला पर्यवेक्षिका को पोषण माह में आयोजित अभिश्रण कार्यवाही एवं डीजिटलीकरण कार्यक्रम में सेविकाओं एवं सहायिकाओं का आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड शतप्रतिशत बनाने की प्रक्रिया का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया.