


लातेहार। पुलिस ने एक अज्ञात नौ वर्षीय मूक बधिर बच्चे का रेस्क्यू किया है. वह मुरपा पुलिस पिकेट के पास पाया भटक रहा था. बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा पुलिस पिकेट प्रभारी द्वारा सूचना दी गयी एक मूक बधिर बालक लावारिश हालत में भटक रहा है. सूचना आधार पर चाइल्ड लाइन, लातेहार द्वारा उसे बच्चे का रेस्क्यू किया गया. फिलहाल उसे जिला मुख्यालय के रोज बाल गृह में रखा गया है. इस बच्चे या फिर इसके माता पिता के संबंध में अगर कोई सूचना मिलती है तो उसे बाल संरक्षण कार्यालय, लातेहार में सूचति करने की अपील की है. बता दें कि बाल संरक्षण कार्यालय समाहरणालय परिसर के विकास भवन में प्रथम तल्ला पर अवस्थित है.
