चंदवा
मूक बधिर किशोरी बेहोशी की हालत में रेलवे ट्रैक मिली, रिम्स रेफर
लातेहार। जन्म से मूक व बधिर एक 13 वर्षीय किशोरी बेहोशी व जख्मी हालत में टोरी-लोहरदगा रेलवे ट्रैक पर पायी गयी. यह स्थान चंदवा के गुरीटांड़ स्थित ओवरब्रिज के पास है. स्थानीय लोगों ने इसे वहां देखा और इसकी सूचना रेलवे को दी.
