लातेहार। जन्म से मूक व बधिर एक 13 वर्षीय किशोरी बेहोशी व जख्मी हालत में टोरी-लोहरदगा रेलवे ट्रैक पर पायी गयी. यह स्थान चंदवा के गुरीटांड़ स्थित ओवरब्रिज के पास है. स्थानीय लोगों ने इसे वहां देखा और इसकी सूचना रेलवे को दी.
Advertisement
बाद में उसे 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया गया. वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. युवती की पहचान लातेहार थाना क्षेत्र के आरागुंडी गांव के कमलेश कुमार की पुत्री मंजु कुमारी (13)के रूप में की गयी है. वह वर्तमान में चंदवा में अपने माता पिता के साथ एक किराये की मकान में रहती थी.
Advertisement
उसके माता पिता मजदूरी करते हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो वह टोरी-रांची मेमू ट्रेन में सवार हो रही थी और इस क्रम में वह ट्रेन से गिर गयी थी. लोगों के अनुसार इस घटना के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए वहां रूकी रही. लेकिन बाद में गंत्वय की ओर रवाना हो गयी. मामले की जांच की जा रही है.