लातेहार
त्यौहारों में विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटें: उपायुक्त


सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. कहा कि त्योहार के दौरान यदि किसी शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की गई, तो उसके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने आगामी त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी थाना स्तर पर सभी आवश्यक तैयारी रखने का निर्देश दिया. उन्होने सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देशित किया कि विधि व्यवस्था को हर हाल में कायम करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती तेज करना है तथा सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहना है.
त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने की बात कही इस दौरान उन्होंने किसी प्रकार की भी छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को अविलम्ब सूचना देने की बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, सिविल सर्जन डा राजमोहन खलखो के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.