lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

रसोइया संघ की बैठक में रांची के महा धरना में भाग लेने का निर्णय

Decision taken in the meeting of the Cooks Union to participate in the Maha Dharna in Ranchi

Advertisement

लातेहार। शहर के बाजारटांड़ में रविवार को झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लीलावती देवी ने की। बैठक में माले के जिला सचिव और रसोइया संघ के जिला संरक्षक कॉमरेड बिरजू राम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में आगामी 4 अगस्त 2025 को विधान सभा के समक्ष होने वाले आक्रोशपूर्ण महाधरना की तैयारियों पर चर्चा की गई।

Advertisement

बिरजू राम ने कहा कि हेमंत सरकार एक तरफ आम युवा महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देकर उनका सम्मान बढ़ा रही है। वहीं दूसरी ओर वर्षों से विद्यालयों में खाना बनाने वाली रसोइया और अस्पतालों से जुड़ी सहिया कर्मियों को मात्र एक से दो हजार रुपये देकर उनकी मेहनत का मजाक उड़ा रही है।

Advertisementरसोइया संघ की जिला अध्यक्ष लीलावती देवी ने बताया कि सरकार रसोइयाकर्मियों के साथ घोर अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि महाधरना में लातेहार, बालूमाथ, चंदवा, मनिका, महुआडाड़, बरवाडीह सहित सभी प्रखंडों से सैकड़ों रसोइयाकर्मी शामिल होंगी। सभी ने महाधरना में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया है। प्रतिभागी 3 अगस्त 2025 को रात्रि में इंटरसिटी एक्सप्रेस से रांची के लिए रवाना होंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शिल्पी देवी, रसोइया संघ की जिला नेता रीना देवी, अनीला देवी, रीता देवी, बिमला देवी और लालो देवी आदि मौजूद थे।

 

 

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button