लातेहार
रसोइया संघ की बैठक में रांची के महा धरना में भाग लेने का निर्णय
Decision taken in the meeting of the Cooks Union to participate in the Maha Dharna in Ranchi


लातेहार। शहर के बाजारटांड़ में रविवार को झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लीलावती देवी ने की। बैठक में माले के जिला सचिव और रसोइया संघ के जिला संरक्षक कॉमरेड बिरजू राम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में आगामी 4 अगस्त 2025 को विधान सभा के समक्ष होने वाले आक्रोशपूर्ण महाधरना की तैयारियों पर चर्चा की गई।

बिरजू राम ने कहा कि हेमंत सरकार एक तरफ आम युवा महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देकर उनका सम्मान बढ़ा रही है। वहीं दूसरी ओर वर्षों से विद्यालयों में खाना बनाने वाली रसोइया और अस्पतालों से जुड़ी सहिया कर्मियों को मात्र एक से दो हजार रुपये देकर उनकी मेहनत का मजाक उड़ा रही है।




