बालूमाथ (लातेहार)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा राजभाषा माह-2025 का समापन समारोह सह-पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सीसीएल मुख्यालय, राँची में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. समारोह में राजभाषा माह -2025 के दौरान सीसीएल के कार्मिकों के मध्य आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसी क्रम में मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में सामान्य सहायक के पद पर कार्यरत दीपक कुमार को रंगोत्सव – हिंदी के रंग जैसी चित्रकला प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. सीसीएल की अर्पिता महिला मंडल की सदस्यों द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर दीपक कुमार को सम्मानित किया गया.