लातेहार। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर सात मे बाइपास चौक मे देवाशीष कुमार के घर से चटनाही तक नाली व स्लैैब निर्माण कराने की मांग स्थानीय लोगों ने किया है. लोगों ने इस संबंध में एक आवेदन नगर प्रशासक, नगर प्रबंधक व नगर पंचायत के कनीय अभियंता को ऑनलाइन मुहैया कराया है.
उन्होने बताया है कि साल 2001 में तत्कालीन विधायक बैद्यनाथ राम के द्वारा यहां नाली का निर्माण कराया गया था. उसके बाद इन 23-24 वर्षों में न तो इस नाली की मरम्मत की गयी है और ना ही कोई जीर्णोद्धार कार्य किया गया है. कई जगहो पर नाली पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और घरों का पानी नाली में नहीं बह पा रहा है.
हालांकि पूछे जाने पर नगर पंचायत के कनीय अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि इस नाली निर्माण योजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है. योजना समिति की बैठक में इस पारित कर वहां नाली का निर्माण कराया जायेगा. इससे पूर्व नगर प्रशासक के निर्देश पर यहां नाली में स्लैब भी लगाया गया था.