लातेहार
ठंड के कारण विद्यालयों में अवकाश करने की मांग


लातेहार। सहायक अध्यापक संघ, लातेहार के जिला प्रवक्ता रूद्र प्रताप सिंह ने पड़ रही इस कड़ाके की ठंड के कारण विद्यालयों में अवकाश करने की मांग उपायुक्त, लातेहार से की है. श्री सिंह ने कहा कि इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में छात्र व छात्राओं को विद्यालय जाने व आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. खास कर प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के छात्र व छात्राओं को इस ठंड में विद्यालयों में आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालयों में दूर दराज के बच्चे भी पढ़ते हैं, ऐसे में उन्हें समय से पहले ही अपने घरों से निकलना पड़ता है. श्री सिहं ने छात्र हित में इस ठंड में विद्यालयों में अवकाश करने की मांग की है.
