लातेहार
जन शिकायत निवारण में उपायुक्त से रोजगार की मांग की

लातेहार। शुक्रवारीय साप्ताहिक जन शिकायत निवारण में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंंडों से आये ग्रामीणों की शिकायतें सुनी. जन शिकायत निवारण में लातेहार प्रखंड के तरवाडीह ग्राम निवासी फुलदेवी, जिला मुख्यालय के चटनाही के निवासी नीरज कुमार एवं पंचायत इचाक की निवासी किरण देवी ने उपायुक्त को माध्यम सौंप कर रोजगार दिलाने की मांग की.
उपायुक्त ने आवेदन पर संज्ञान में लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से जन वितरण प्रणाली दुकान हेतु नए अनुज्ञप्ति के हेतु, अबुआ आवास, भूमि विवाद, रोजगार संबधित जुड़े आवेदन आये. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ताओं की समस्या को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें.

उपायुक्त के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन हेतु जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है.




