लातेहार
घने कोहरे और ‘शीतलहरी के कारण जनजीवन प्रभावित

लातेहार। जिला मुख्यालय एवं अन्य प्रखंडों में शुक्रवार का दिन सबसे ठंड वाला दिन रहा. न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. शुक्रवार को सुबह से ही घना कोहरा था. कोहना इतना घना था कि लोग पांच फीट की दूरी से भी कुछ नहीं देख पा रहा था. दिन भर आकाश में कोहरा छाया रहा. सूर्य देवता के भी दर्शन नहीं हुए. इस कारण ठंड का प्रकोप और बढ़ गया. शीतलहर और कड़ाके की ठंड का असर पूरे दिन बना रहा. जिले के नेतरहाट में घने कोहरे के कारण लोग विगत कई दिनों से सनसेट व सनराईज का नजारा नहीं कर पा रहे हैं.

नेतरहाट की घाटी में घना कोहरा होने के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से लेकर शाम तक वाहन वाहन चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाते देखा गया. घना कोहरा और ठंड होने के कारण लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को शहर की दुकानें देर से खुली और जल्दी बंद हो गयी. लोगों को चौक चौराहों पर अलावा जला कर आग सेकते देखा गया. नगर पंचायत ने भी अलाव की व्यवस्था की है.




