लातेहार
अपनी कार्यक्षमता को पहचानें और योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करें: उपायुक्त




अपनी कार्य क्षमता को पहचानें और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें, सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आप सभी बच्चों ने अपने-अपने शिक्षकों माता-पिता, स्कूल, समाज तथा समस्त जिले को गौरवान्वित किया है. उपायुक्त ने छात्र छात्राओं के मेहनत एवं लगन की सराहना करते हुए आगे भी ऐसी प्रतिभा को प्रदर्शित कर जिला और राज्य का मान बढ़ाने की बात कही. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) 2025 में जिला का रिजल्ट पूरे राज्य में प्रशंसनीय रहा है. शिक्षा का अच्छा वातावरण ही विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है़.
उन्होंने छात्र छात्राओं को और मेहनत कर सफलता अर्जित करने की सलाह दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने बताया कि छात्रों के समग्र शैक्षिक समझ को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लातेहार में नि:शुल्क कोचिंग क्लास की व्यवस्था कराई जा रही है. जिसके तहत बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं नीट ,जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से निःशुल्क कराई जाएगी. माह जुलाई से निःशुल्क कोचिंग क्लासेस की शुरुआत की जा रही है जिसमें बालिका छात्रावास की सुविधा होगी.
जैक बोर्ड अंतर्गत इंटरमीडिएट (वाणिज्य ) में राज्य में लातेहार जिला ने प्रथम स्थान, विज्ञान में लातेहार जिला ने प्रथम स्थान एवं कला में लातेहार जिला ने पांचवां स्थान प्राप्त किया. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के अलावा बच्चों के अभिभावक, स्कूल के शिक्षक और छात्र उपस्थित थे.