


दिव्यांग मतदाता के रूप में उनकी मार्किंग भी की जानी है ताकि मतदान के समय उन्हें आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. बैठक में दिव्यांग संस्था के प्रतिनिधियों के द्वारा सुझाव दिया गया कि निर्वाचन के दौरान सुगम मतदान केन्द्र एवं सुगम मतदाता जागरूकता अभियान सहित बाधा मुक्त वातावरण तैयार करना आवश्यक है. इस जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया. सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल शौचालय एवं रैम्प का निर्माण आगामी चुनाव से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया.
इस कार्य हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वैसे सभी मतदान केन्द्र जहां दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल शौचालय एवं रैम्प नहीं है उसका प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, डिस्ट्रिक्ट आइकन आशीष टैगोर, दिव्यांग संस्था के प्रतिनिधि बबलू सोनी व मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.