cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

उपायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

Deputy commissioner held a review meeting of the health department

  • एएनसी रजिस्ट्रेशन में सुधार कर लक्ष्य के अनुरूप रजिस्ट्रेशन करने का दिया गया निर्देश

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से जिले में हुए एएनसी एवं संस्थागत प्रसव के संख्या के बारे में जानकारी लिया. संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देते हुए उपायुक्त ने वैसे क्षेत्रों को चिंहित करने का निर्देश दिया है,जहां संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है. इस दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देशित किया कि एक माह के अंदर कार्य मे सुधारात्मक प्रगति लाते हुए गर्भवती महिलाओं का एएनसी शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें. सभी गर्ववती महिलाओं को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस VHSND की जानकारी हेतु निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने जिले में संचालित कुपोषण उपचार केंद्रों में कुपोषित बच्चों के उपचार के सम्बन्ध में जानकारी लिया. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती करवा कर उनका उचित उपचार करने का निर्देश दिया.  उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव के कमी के कारणों को दूर कर इसे लक्ष्य के अनुरूप बढ़ाया जाए. उपायुक्त ने सभी एमओआईसी को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का आवेदन ससमय भेजने का निर्देश दिया.जिले में टीबी के रोकथाम एवं ईलाज के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे जानकारी लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने फाईलेरिया,मलेरिया समेत अन्य बीमारियों के रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से गर्भवती महिला का एएनसी जांच, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस, संस्थागत प्रसव, सिजेरियन, आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड, हीमोग्लोबिन जांच,पेंटा-1 कवरेज, पेंटा-2 कवरेज, ओपीवी-1,कुपोषण उपचार केन्द्र, एसएनसीयू, नियमित टीकाकरण, एचआईवी जांच, कुष्ठ रोग, टीवी रोग, स्वास्थ्य संस्थान की आधारभूत संरचना, मानव संसाधन की उपलब्धता, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मूलभुत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, एम्बुलेंश की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगरई, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अखिलेश्वर सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चन्दन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी ,डीपीएम,एमओआईसी, स्वास्थ्य फेलो समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button