लातेहार। जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधियो के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का उद्देश्य आगामी निर्वाचन की दृष्टि से मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण (Rationalization) सुनिश्चित करना था.

बैठक में विस्तृत विचार–विमर्श के उपरांत 400 से कम मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों को आवश्यकतानुसार अन्य मतदान केन्द्रों में मर्ज करने, दूरी के दृष्टिगत संबंधित मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन करने एवं 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों का Rationalization करने के संबंध में निर्णय लिया गया. ताकि मतदाताओं को सुविधा हो और निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके.
बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति से निर्णय लिए गए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा–निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे मतदान केन्द्रों पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व प्रतिनिधि पंकज सिंह, कामेश्वर यादव, अरुण दुबे, प्रमोद पाण्डेय, अमित पाण्डेय, मोहर यादव, मुंगेश्वर राम, निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.



