लातेहार
जन शिकायत निवारण में उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
Deputy Commissioner listened to the problems of the villagers in public grievance redressal
लातेहार। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया.जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा.

मनिका प्रखण्ड निवासी जमुनी देवी ने अपने आवेदन के माध्यम से राशन कार्ड बनाए जाने की मांग की. उन्होंने अब तक राशन कार्ड नही बनने के कारण हो रही समस्या के संबंध में उपायुक्त को अवगत कराया. उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया. लातेहार के ग्राम केडू निवासी विशाल कुमार ने अपने आवेदन के माध्यम से रोजगार दिलाने की मांग की.
आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर नियमानुसार करवाई करने का निर्देश दिया. जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि विवाद, रोजगार, राशन कार्ड संबधित जुड़े आवेदन आये. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए , समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें.
उपायुक्त के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन हेतु जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है.



