लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज ने शुक्रवारीय साप्ताहिक जन शिकायत निवारण में ग्रामीणों की समस्यायें सुनी. इस दौरान उन्होने क्रमवार ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और शिकायतो को संबंधित अधिकारियों के पास अग्रसारित कर त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया. उन्होने ग्रामीणों को आश्वसत किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. जन शिकायत में भूमी सीमांकन, मुआवजा, पेशन समेंत कई समस्याओं से जुड़ी आवेदन प्राप्त हुए. बता दें कि उपायुक्त के निर्देश पर समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन के लिए जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है.