बालुमाथ
सड़क दुर्घटना मृत किसान के परिजनों को डेवलेक्टो कंपनी ने दिये दो लाख रुपये


बालूमाथ (लातेहार)। बुधवार की रात बालूमाथ पांकी मार्ग पर हेरहंज थाना क्षेत्र के लावागड़ा बस स्टैंड के पास हुई सड़क दुर्घटना में दुधमटिया निवासी किसान जमादार भगत की मौत हो गयी थी. डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोलियरी में ट्रांसपोर्टिंग कार्य करा रही कंपनी डेवलैक्टो ने मृतक के परिजनों को ने दो लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की है. ज्ञात हो कि बुधवार की रात हुई घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में बालूमाथ-पांकी SH-10 मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. ग्रामीणों की मांग थी कि दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी हो तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डेवलेक्टो माइनिंग कंपनी के पदाधिकारी एवं कंपनी प्रतिनिधि बलराम पांडेय देर रात घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की बात ध्यान से सुनी. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दो लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की. यह पहली बार नहीं है जब डेवलेक्टों माइनिंग कंपनी ने किसी जरूरतमंद परिवार के दुख की घड़ी में सहायता की.

पहले भी क्षेत्र में आपदा, दुर्घटना या जरूरत के समय कंपनी ने मानवीय पहल करते हुए स्थानीय लोगों की मदद की है. कंपनी के प्रतिनिधि बलराम पांडेय ने कहा कि कंपनी स्थानीय समुदाय के साथ आत्मीय जुड़ाव रखती है. ऐसी दुखद घड़ी में परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है. हरसंभव सहायता के लिए हम खड़े हैं. कंपनी द्वारा दिखाए गए संवेदनशील रुख और मदद के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने सड़क से जाम हटा लिया. पुलिस अज्ञात वाहन की खोजबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद ले रही है.




