लातेहार
दो बाईक में सीधी टक्कर, चार घायल


लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के लातेहार- डीही मुरूप रोड में बानपुर ग्राम के पास मंगलवार की अपराह्न तकरीबन साढ़े तीन बजे दो बाईक की सीधी टक्कर हो गयी. इस टक्कर में चार लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े को दी.
थाना प्रभारी के निर्देश पर पीसीआर वैन मौके पर पहुंची. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. घायलों में सासंग के सोमारी देवी (27) एवं उसका पति सुरेश उरांव (30) का नाम शामिल है. दूसरे बाईक पर सोहदाग ग्राम की पुनीता देवी (30) व संतोष भुईयां (30) का नाम शामिल है. सुरेश उरांव का एक पैर टूट गया है. 
