लातेहार
पांच माह से नहीं मिल रहा है दिव्यांग पेंशन
लातेहार। पिछले पांच माह से कई दिव्यांगो को सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाला पेंशन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे ही एक दिव्यांग हैं शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र के डुरूआ ग्राम ( वार्ड नंबर-4) निवासी नासिर खान. हाथ, पैर व मुंह में लकवा मार दिया है. न तो ठीक ढंग से बोल पाते हैं, न तो चल पाते हैं और ना ही कोई काम कर पाते हैं.
