लातेहार
दिव्यांग महिला ने लगाया दबंगों पर भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप
उपायुक्त समेंत जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में भी दिया आवेदन
लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के गायत्री मुहल्ला, थाना चौक निवासी देवरानी देवी पति स्व राजेंद्र प्रसाद ने उपायुक्त, लातेहार को एक आवेदन सौंप कर उनकी भूमि पर दबंगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लेने का आरोप लगाया है. देवरानी ने अपने आवेदन में बताया है कि इससे पहले भी वह पिछले छह दिसंबर 2024 और सात जनवरी 2025 के उपायुक्त के जनता दरबार में आवेदन दे चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
Advertisement 
उन्होने बताया कि वह लातेहार जिला पुलिस के द्वारा आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में भी अपनी इस समस्या को ले कर आवेदन समर्पित किया था. इसे ले कर लातेहार थाना में शिकायत संख्या 06 और 10/25 अंकित कियाग या है. देवरानी ने अपने आवेदन में बताया है कि थाना के द्वारा उन्हें बताया गया कि इसमें किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की जा सकती है.
Advertisement
देवरानी देवी ने बताया है कि उन्होने मौजा नावाडीह, पंचायत धनकारा, अंचल व थाना लातेहार (233) के पुराना खाता संंख्या 01, प्लॉट नंबर 111/194 एवं नया खाता संख्या 35 तथा प्लॉट संख्या 290 रक्बा 1.33 एकड़ में लगन यादव पिता स्व बंधन यादव को जोतकोड़ के लिए एकरारनामा किया था.
Advertisement
लेकिन लगन यादव एकारनामा का उल्लघंन करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना एवं अपने भाई छटू यादव का घर बना लिया है. जबकि एकरारनामा में छठू यादव का कहीं कोई नाम नहीं है.
Advertisement
हालांकि इस संबंध में अंचलाधिकारी, लातेहार ने अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार को दिये गये जांच प्रतिवेदन मे बताया है कि आवेदिका देवरानी ने जिस भूमि का एकरारनामा लगन यादव के साथ किया है वह वर्तमान मे आरएस खतियान मे जीएम भूमि है. जीएम भूमि का रैयती बता कर एकाररनामा किया गया है. इस पर देवरानी देवी ने बताया कि अगर वह भूमि जीएम है तो उस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर कैसे बनाय जा सकता है.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



