


कार्यक्रम में नाई समाज के लोगों ने दोनों अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. बैठक के दौरान समाज की दिशा-दशा, चुनौतियों और भविष्य की रणनीतियों पर गंभीर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा, संगठन और जागरूकता को प्राथमिकता देने पर जोर दिया. युवाओं से आगे आने और समाज को नई दिशा देने का आह्वान किया गया.
इस अवसर पर समाज के सक्रिय और योगदान देने वाले सदस्य जगत प्रकाश सेन, दिलीप कुमार ठाकुर, पलटा जी, राजू ठाकुर, संतोष ठाकुर, विनोद ठाकुर, अरुण ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, मुरारी ठाकुर, मुकेश ठाकुर एवं रंभा देवी सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया. सम्मेलन में नाई समाज के महिला एवं पुरुषों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही. कार्यक्रम में समाज को एक मंच पर लाकर आपसी सहयोग, एकता और समग्र विकास की दिशा तय करने का संकल्प लिया गया. 