cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

राहुल गांधी की चर्चा ही बेकार है: कालीचरण सिंह

विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा कार्यालय में किया गया पौधरोपण

विश्व का तेजी से बढ़ रहा तापमान हमारे जीवन के लिए खतरा, लगाएं पौधा: प्रकाश राम

लातेहार। सांसद कालीचरण सिंह विश्‍व पर्यावरण दिवस के मौके पर भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये जा रहे अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत उन्‍होने पौधारोपण किया और लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग होने की बात कही.  कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरेंडर मोदी कहने पर उन्‍होने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के सामने हर बार कांग्रेस और उनके लीडरों ने सरेंडर किया है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. यह सभी लोगों ने देखा है.  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की चर्चा केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व में किया जा रहा है. राहुल गांधी की चर्चा करना ही बेकार है, जिसे पूरा देश ने ही नकार दिया है, जो पिछले तीन लोकसभा चुनाव में तिहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए, उनकी चर्चा क्‍या करना है. देश की सबसे पुरानी पार्टी की ऐसी स्थिति के पीछे भी राहुल गांधी ही है.

इससे पहले पौधारोपण करते हुए अन्‍य लोगों से पौधारोपण करने का आग्रह किया. कहा कि हमारे जीवन का आधार ही पेड़ है. हम जीतना अधिक पौधा लगाएंगे हमारी धरती उतना ही स्वच्छ और सुंदर बनेगी. पौधारोपण के दौरान स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने कहा कि आज जिस रफ्तार से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है उससे आने वाले दिनों में मानव जीवन ही नहीं अन्‍य जीव जंतु का रहना मुहाल हो जायेगा. यह एक चेतावनी है अगर हम अभी नहीं चेते तो बहुत देर हो जायेगी. हम सभी को चाहिए कि अधिक से अधिक संख्‍या में पौधे लगायें. k ayurweda.jpg nएक सवाल के जवाब में उन्‍होने कहा कि आज आदिवासियों की अस्मिता के साथ हेमंत सोरेन खिलवाड़ कर रहे हैं. इसे कभी भी आदिवासी समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा. इसका विरोध भी शुरू हो गया है. अबुआ राज की बात करने वाले आज आदिवासी समुदाय के धार्मिक स्थलों पर ही चोट करने का प्रयास कर रहे है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. इससे पहले सांसद श्री सिंह का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर स्‍थानीय परिषदन भवन में सांसद का मुंह मीठा कराया गया और उन्‍हें अंग वस्‍त्र भेंट कर सम्‍मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्‍यक्षता जिला अध्‍यक्ष पंकज सिंह ने की. मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि राजधनी प्रसाद ;यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिकृष्ण सिंह, लाल कौशल नाथ शाहदेव, सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, पवन कुमार, विवेक चंद्रवंशी, सोनू सिंह, पिंटू रजक, आनंद सिंह, बंशी यादव, अंजू गुप्ता, संजय जायसवाल, विष्णु गुप्ता, सुभाष सिंह, छोटू राजा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button