lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

लोक आस्था के महापर्व छठ में कोल कंपनियों की उदासीनता से असंतोष

बालूमाथ (लातेहार)। छठ पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने प्रेस बयान जारी कर मगध कोलियेरी प्रबंधन की उदासीनता पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बालूमाथ एक प्रमुख कोयला उत्खनन क्षेत्र है. यहां एशिया का सबसे बड़ा कोलियरी मगध जैसी बड़ी खदानें स्थित हैं. जिनका संचालन सीसीएल व अन्य आउटसोर्सिंग निजी कंपनियों द्वारा किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि छठ महापर्व जैसे अवसर पर भी ये कंपनियां कोयले के डस्ट से परेशान लोगों के राहत के लिए पानी का छिड़काव और छठ घाटों की साफ सफाई में सहयोग नहीं कर रही हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशीलता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों से करोड़ों का राजस्व और संसाधन लिया जा रहा है, वहां की संस्कृति और आस्था के प्रति यह रवैया स्वीकार्य नहीं है. छठ समिति ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की गई और घाटों की सफाई नहीं हुई, तो कंपनियों और पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.

की जाती है अवैध वसूली

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त है, कि मगध कोलियेरी मे डियो होल्डर से प्रति टन अवैध रुपये की वसूली की जाती है. वसूली की रकम कहां जाती है यह जांच का विषय है. अध्यक्ष रवि सिंह ने कहा कि उपायुक्त लातेहार एवं आरक्षी अधीक्षक से मिलकर अवैध वसूली के संबंध में शिकायत की जाएगी, ताकि दोषी कंपनियों और जिम्मेदार पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा सकें.

 

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button