महुआडांड़( लातेहार)। प्रखंंड क्षेत्र के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय महुआडांड़ में छात्राओं के बीच कंबलों का वितरण किया गया. एसडीएम विपिन कुमार दुबे के निर्देश पर जिला मुख्यालय से उपलब्ध कराये गये 200 कंबलों का वितरण मंगलवार शाम अनुमंडल नजीर राजेश नगेशिया और सुनील कुमार द्वारा आवासीय विद्यालय में रह रही छात्राओं के बीच वितरण किया गया. मौके पर विद्यालय की वार्डेन समेंत कई शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद थे.