लातेहार
जिला प्रशासन ठोस कदम उठाये: रूपेंद्र
लातेहार। हेरहंज प्रखंड के पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह पत्रकार रूपेंद्र जायसवाल ने बालूमाथ-हेरहंज मार्ग पर नवादा गांव के समीप स्टेट हाइवे दस पर गणतंत्र दिवस के दिन हुई दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
विज्ञापन 
उन्होने कहा कि अब भी प्रशासन को इस घटना से सजग नहीं हो रहा है. इस दुर्घटना में एक सात वर्षीय मासूम बच्चे की जान चली गई है. भविष्य में इस तरह की घटना की पुर्नावृति नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाने ओर जरूरत है.
विज्ञापन
श्री जायसवाल ने उपायुक्त, लातेहार से विद्यालय की अवधि में नो- इंट्री लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सुबह में स्कूल टाइम के एक घंटा पहले और शाम में स्कूल के छुट्टी के समय नो एंट्री लगाने की मांग की है. उन्होने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो भविष्य में भी ऐसी घटनाये हो सकती है. इस घटना से अभिभावक बहुत चिंतित हैं.
विज्ञापन






