cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

जीराफूल धान की खेती को बढ़ावा देगा जिला प्रशासन

  • पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत 1500 एकड़ भूमि पर की जायेगी जीराफूल धान की खेती

  • उपायुक्‍त ने प्रशासनिक सहयोग करने की बात कही

  • कृषि विभाग और जेएसएलपीएस करेगा सहयोग

आशीष टैगोर

लातेहार के महुआडाड़ प्रखंड में जीराफूल धान की खेती पारंपरिक रूप से की जाती है. यह अपने मनमोहक स्वाद और सुगंध के लिए जानी जाती है. जिले में जीराफूल धान की खेती का बड़े पैमाने पर वृद्धि देखी जा रही है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने जीराफूल धान की खेती को बढ़ाने के लिए पहल शुरू की है. उपायुक्‍त के निर्देश पर जीराफूल धान की खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रशासनिक सहयोग के साथ उत्पादन किये जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है.  इस वर्ष पायलट प्रोजेक्ट के तहत् 1500 एकड़ में जीराफूल धान की खेती प्रस्तावित है. कृषकों के साथ जेएसएलपीएस एवं कृषि विभाग के द्वारा समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है. जीराफूल की खेती मुख्यत महुआडांड़ प्रखंंड के किसानों के द्वारा पारंपरिक तरीकों से की जाती है. महुआडाड़ प्रखंंड परिसर में जीराफूल धान की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जाएगा. इससे किसानों को अतिरिक्त आय अर्जित करने में भी मदद मिलेगी. इससे महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा और जीराफूल धान की बड़े पैमाने पर वृद्धि होगी. उसके साथ ही मार्केटिंग एवं ब्रांडिग का सहयोग भी जिला प्रशासन के द्वारा प्रखंंड स्तर पर प्रदान किया जाएगा. यह महिला एफपीसी द्वारा सम्पूर्ण रूप से संचालित होगा एवं  इसके माध्यम से जो छोटे किसान हैं एवं जो महुआडाड़ की महिलाएं है उनके आय में वृद्धि होगी. महुआडांड़ प्रखंंड छह से 12 जून तक पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक पंचायतवार कैंंप के माध्यम से वैसे किसान जो जीराफूल धान की खेती पहले से करते आए है, उनसे धान बीज की खरीद एफपीओ के माध्यम से की जाएगी एवं अन्य जो इच्छुक किसान है जो इस वर्ष जीराफूल धान की खेती करना चाहते है उनको रियायत्त दर पर दिया जाएगा एवं अन्य सभी प्रकार के सहयोग भी प्रदान किए जाएंगे. जिला प्रशासन ने वैसे किसान जिनके पास जीराफूल धान की बीज संग्रहित है उनसे संबंधित पंचायत परिसर में आने और और बीज एफपीओ को उपलब्ध कराने एवं उपायुक्त के इस पायलट योजना के साथ जुड़ने की अपील की है.k ayurweda.jpg n

जीराफूल धान के क्रय विक्रय हेतु नोडल चिन्हित किया गया है जो निम्नवत है:–

01. उमावती देवी,जी-सीआरपी,  पंचायत- चंपा, 9546646898

02 ममता देवी, सीआरपी-ईपी, पंचायत-परहाटोली,  9572070206

03 पुनम बड़ाईक, एफएलसीआरपी, पंचायत- हमी, 8862896696

04 गुलापी देवी, जी-सीआरपी, पंचायत-चटकपुर, 7480061792

05 शांति देवी, एफएलसीआरपी, पंचायत- रेगाई,6204355829

06 प्रेमा नगेसिया, जी-सीआरपी, पंचायत- नेतरहाट,7667537146

07 प्रतिभा  क्साक्सा,  सीआरपी-ईपी, पंचायत- चैनपुर,6203097771

08 सरस्वती देवी, सीआरपी-ईपी, पंचायत-अक्सी, 9905046373

09 ललिता देवी,जी-सीआरपी, पंचायत-दुरुप,9508921994

10 बसंती एक्का, जी-सीआरपी, पंचायत-गरबुधनी,9572447265

11पुनम मिंज,जी-सीआरपी, पंचायत-अमवाटोली,9102597233

12 मनोहरी देवी,जी-सीआरपी, पंचायत-महुआडांड़,6206418371

13 संतोषी देवी, एफएलसीआरपी, पंचायत-सोहर, 8969628803

14 संजीता नगेसिया, जी-सीआरपी, पंचायत-ओरसा, 7488952129

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button