लातेहार
युवा कांग्रेस की जिला कमेटी को भंग किया गया


आईवाईसी ऐप के माध्यम से उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं. वोटिंग भी इसी ऐप के माध्यम से की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि नामांकन की तिथि 27 जून से तीन जुलाई तक तय की गई है. 27 जून से चार जुलाई तक किसी उम्मीदवार पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. नौ जुलाई को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी. 15 जुलाई से 16 अगस्त तक ऑनलाइन वोटिंग चलेगी. इसके बाद नई कमेटी की घोषणा की जाएगी.
संजय ने बताया कि चुनाव जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष के पदों के लिए होंगे. एक वोटर छह उम्मीदवारों को वोट करेगी.प्रेस वार्ता के दौरान निवर्तमान जिला अध्यक्ष अमित यादव व इमरान अंसारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.