
लातेहार। शुक्रवार को टाउन हॉल, लातेहार में पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत उन्नत सूचकांक 2.0 विषय पर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रेयांश के द्वारा किया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि स्थानीय सतत विकास के नौ लक्ष्यों को प्राप्त करने और उसकी पूरी जानकारी पोर्टल में फीड करना ही, इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है.
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर अनूप कुमार ने PAI 2.0 ने विस्तृत जानकारी देते हुए, समय सीमा, पोर्टल फीडिंग, 14 डेटा संग्रहण के प्रारूप , प्रत्येक कर्मचारियों का भूमिका निर्वाह, और 6 प्रसंग इत्यादि विषयो आये सभी विभागों के पदाधिकारियों को अवगत कराया, आगे प्रभारी डीपीएम मंजीत कुमार सिंह के द्वारा सामूहिक संकल्प लेते हुए, अपने जिले को प्रथम स्थान दिलाने की प्रतिबद्धता के साथ टीएम्पी का कार्य किया गया।
उक्त कार्यशाला में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, जन प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक स्वशासन परिषद, CSC मैनेजर, पंचायत सचिव, ACO, JEs, VLEs एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।



