SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 18-19 सितंबर को

 लातेहार। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची के निर्देश पर जिले में आगामी 18 एवं 19 सितंबर को जिला स्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल स्टेडियम में किया जायेगा. जिला खेल पदाधिकारी, लातेहार अविनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी द्वितीय चरण में राज्य स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे. राज्य स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के पश्चात चयनित प्रतिभागियों को राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित आवासीय क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र, सेंटर आफ एक्सीलेंस एवं जेएसएसपीएस अंतर्गत संचालित विभिन्न खेल प्रशिक्षण केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा. जिला खेल पदाधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का चयन बैटरी टेस्ट (एसटीसी नॉर्म्स) एवं स्किल टेस्ट के आधार पर होगा.

Advertisement

उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के सफल खिलाड़ियों को झारखंड खेल प्राधिकरण, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा निःशुल्क अवासान, भोजन, शिक्षा, खेल उपकरण, खेल सामग्री, बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान किया जाएगा. उक्त जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में 10 वर्ष से 14 वर्ष के अंदर के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

Advertisement

जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना अनिवार्य होगा. प्रतिभा चयन प्रतियोगिता से संबंधित विशेष जानकारी लातेहार जिला खेल समन्वयक लखेश्वर मंडल, मोबाइल नंबर 8789303968 एवं वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा, मोबाइल नंबर 9431556400 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है.

Advertisement
Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button