cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
महुआडांड़राज्‍य

जिला पुलिस के जवान ने फांसी लगायी

लातेहार। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम अक्सी में एक पुलिस बल के जवान ने फांसी लगा ली. उसकी शिनाख्‍त संदीप टोप्पो पतिा पतरूस टोप्‍पो के रूप में की गयी. वह रांची सुखदेव नगर थाना हवलदार के पद पदस्थापित था. इस घटना की जानकारी जब घर के सदस्यों को मिली तो उन्‍होने उसे फांसी से उतार कर महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. यहां  चिकित्‍सकों ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि हवलदार संदीप टोप्पो अभी हाल में  पिछले छह नवंबर को अपने घर अक्सी आया था. परिवार के सदस्य और पत्नी ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.  इलाज के बाद उसकी दवा चल रही थी. परिवार वालों ने दावा किया कि मानसिक स्थिति खराब होने के कारण आत्महत्या कर लिया. वह अपने पीछे पत्नी और एक बेटे बेटा को छोड़कर गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. घटना के बाद पत्नी और घर के सदस्य को रो रोकर बुरा हाल है.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button