


बताया जाता है कि हवलदार संदीप टोप्पो अभी हाल में पिछले छह नवंबर को अपने घर अक्सी आया था. परिवार के सदस्य और पत्नी ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इलाज के बाद उसकी दवा चल रही थी. परिवार वालों ने दावा किया कि मानसिक स्थिति खराब होने के कारण आत्महत्या कर लिया. वह अपने पीछे पत्नी और एक बेटे बेटा को छोड़कर गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. घटना के बाद पत्नी और घर के सदस्य को रो रोकर बुरा हाल है.
