लातेहार
भागीदारी न्याय सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे जिला अध्यक्ष


लातेहार। राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 25 जुलाई को दिल्ली में ओबीसी के हक-अधिकार की मांग को लेकर भागीदारी न्याय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसी प्रयोजन के लेकर कांग्रेस लातेहार ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार साहू के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुंच चुके हैं. श्री साहू ने बताया कि इस सम्मेलन में देशभर से ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे.

सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे व समापन कार्यक्रम में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल होंगे. इस सम्मेलन से पूर्व बुधवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ओबीसी सलाहकार परिषद की बैठक हुई. इसमें हर राज्य से ओबीसी वर्ग के चुनिंदा नेता शामिल हुए. कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में झारखंड से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, एआइसीसी की सचिव व पूर्व विधायक अंबा प्रसाद शामिल हुईं.

झारखंड से पहुंचे नेताओं ने राज्य के मुद्दे उठाये, कांग्रेस विधायक दल नेता श्री यादव ने अनुबंध पर नियुक्त कर्मचारियों के आरक्षण की मांग रखी, एआइसीसी सचिव अंबा प्रसाद ने कहा कि पिछड़ी जाति के नेताओं को नेतृत्वकर्ता के रूप में खत्म करने की साजिश होती है,आगे बढ़ने नहीं दिया जाता है, हर जगह खिलाफ में लॉबिंग होती है, पूरा सिस्टम उसके खिलाफ लग जाता है,उन्होंने झारखंड के सात जिलों में ओबीसी को शून्य आरक्षण दिये जाने का मामला भी रखा.



