
महुआडांड़ (लातेहार)। संत जेवियर्स ऐकेडीमी रामपूर में दीपावली को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्कूली छात्राओं ने एक से एक बढ़कर रंगोली बनाये। इधर संत जेवियर उच्च विद्यालय, गोठगांव में दीपावली का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए फूल, पत्तियां, चावल, दाल एवं अन्य प्राकृतिक वस्तुओं से अत्यंत सुंदर अल्पनाएँ बनाई।
इस अवसर पर अल्पना प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। पूरे विद्यालय परिसर को दीपों से सजाकर आलोकित किया गया। जिससे वातावरण में अपूर्व आनंद और प्रकाश का संचार हुआ।
दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों ने भगवान श्रीराम, सीता एवं लक्ष्मण की अयोध्या वापसी पर आधारित एक लघु नाटिका भी अत्यंत सुंदर ढंग से प्रस्तुत की, जिसे सभी ने सराहा।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर खीस्टीना खलखो, फादर बलबीर टोप्पो तथा सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



