लातेहार
डीएमओ ने की कार्रवाई, संवेदक समेत अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज


यह कार्रवाई जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के हूर मोड़ के पास छापेमारी कर की गई. इस छापेमारी के दौरान तकरीबन 28 सौ घन फीट अवैध बालू को जब्त किया गया. जब्त बालू की निगरानी की जिम्मेदारी चौकीदार सरवन पासवान को सौंपी गई है. इस मामले में दिनेश चंद्र अग्रवाल इंफ्राकोन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंचार्ज, भूमि मालिक एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ हेरहंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
डीएमओ नदीम शफी ने बताया कि जिले की सभी नदियों में बालू उठाव में एनजीटी की रोक लागू है. यदि किसी भी नदी से बालू का अवैध उत्खनन या भंडारण किया जाता है तो खनन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी. छापेमारी अभियान में हेरहंज थाना पुलिस भी शामिल थी.