cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

असफलता से निराश नहीं हों, सबक लें: शशिभूषण पांडेय

लातेहार। 29 मार्च को शहर के नगर पंचायत कार्यालय रोड में स्थित चिल्‍ड्रेन कान्‍वेंट, लातेहार में वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशन सह अभिभावक-शिक्षक गोष्ठि का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्‍य अतिथि दिशा सदस्‍य रामदेव सिंह ने परीक्षाफल प्रकाशित किया. उन्‍होने छात्रों को एक लक्ष्‍य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. कहा कि छात्रों को सोशल मीडिया व मोबाइल से दूर रहना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक व छात्रों के बीच एक आत्मियता का रिस्‍ता होना चाहिए.

Advertisement

मौके पर प्राचार्य शशिभूषण पांडेय ने कहा कि छात्रों को असफलता से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि उससे सबक ले  कर दुगने उत्‍साह से अध्‍ययन करना चाहिए. उन्‍होने कहा क‍ि कई छात्र बहुत कम अंतर से आगे पीछे हैं. इसका मतलब यह नहीं कि जो पीछे हैं वह कमतर हैं. प्राचार्य ने कहा कि स्‍कूल में हर एक बच्‍चों पर नजर रखी जाती है, लेकिन अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने बच्‍चों का घर पर ध्‍यान दें कि वे क्‍या कर रहे हैं. मोबाइल व ऑनलाइन गेम से दूर रहने की सलाह बच्‍चों को दी.

Advertisement

परीक्षा में कक्षा प्री नर्सरी में अयांश रत्‍न, श्रेयांश कुमार, मानवी गुप्‍ता, सक्षम कुमार व अनवी गुप्‍ता ने क्रमश: प्रथम से पांचवा स्‍थान प्राप्‍त किया. जब‍कि नर्सरी में एडविक साहू, देव कुमार, अभिराज, यक्षित राज व आनवीक सोनी ने क्रमश: प्रथम से पांचवा स्‍थान प्राप्‍त किया. कक्षा एक में अनमोल राज, आर्युश आर्या, हनु कुमार, अभिजीत सिंह व अनवी शर्मा, कक्षा दो में निष्‍ठा गुप्‍ता, सत्‍यम पांडेय, शशि कुमार, आयुशी कुमारी व नंदनी कुमारी, कक्षा तीन में आशी कुमारी, जिया कुमारी, रीतेश कुमार, आनवी कुमारी व कहकशा फलक, कक्षा चार में दिव्‍यांशु कुमारी, अभिराज कुमार, रिषभ कुमार, काजल पांडेय, रौशन उरांव, कक्षा पांच में आस्‍था कुमारी, परिधि कुमारी, अवनी कुमारी, अराध्‍या कुमारी व माही कुमारी ने ने क्रमश: प्रथम से पांचवा स्‍थान प्राप्‍त किया.

Advertisement

rani

जबकि कक्षा छह में जानवी कुमारी, सिया कुमारी, सरगुन रानी, अंकुश कुमार, सोम्‍या कुमारी तथा कक्षा सात में वंश कुमार अग्रवाल, सुधीर कुमार, रिया कुमारी, सिद्धु गुप्‍ता व नमन कुमार गुप्‍ता ने ने क्रमश: प्रथम से पांचवा स्‍थान प्राप्‍त किया. मौके पर शिक्षिका शिवानी वर्मा, पूजा श्रीवास्‍तव, करूणा मिश्रा, खुशी राणा, खुशी रानी, रिया कुमारी, सुमन गुप्‍ता आदि मौजूद थे।

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button