लातेहार
डॉ चंदन सिंह बने स्वास्थ्य विभाग के सांसद प्रतिनिधि


लातेहार: चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने डॉक्टर चंदन कुमार सिंह, पिता सरयू प्रसाद सिंह को स्वास्थ्य विभाग का सांसद प्रतिनिधि नामित किया है। उन्होंने उपायुक्त और सिविल सर्जन को स्वास्थ्य विभाग संबंधित सभी बैठक की जानकारी देने बैठक में आमंत्रित करने की बात कही है. स्वास्थ्य विभाग का सांसद प्रतिनिधि बनने डा सिंह ने कहा जिस विश्वास के साथ उन्हे यह जिम्मेवारी दी गई है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान योजना समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. जरूरतमंद रोगी और उनके परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे. सासंद प्रतिनिधी बनाए जाने पर विधायक प्रकाश राम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजधानी यादव, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, सीतामणी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, उपाध्यक्ष राकेश दुबे, महामंत्री अमलेश कुमार सिंह, बंसी यादव, विष्णु गुप्ता, पवन कुमार, अनिल सिंह, प्रमोद गुप्ता, अरुण कुमार चौधरी, मुकेश पाण्डेय, राजीव रंजन पांडेय, गणेश प्रसाद, अशोक तिवारी, समेत कई लोगों ने बधाई दी है।