लातेहार
डा विवेक विद्यार्थी ने किया 63 वीं बार रक्तदान, शिविर का किया शुभारंभ


हकीकत तो यह है कि रक्तदान करने से कई रोगों को पता समय से पहले चल जाता है. रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होता है. हर स्वस्थ्य व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है. शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी श्रवण कुमार महतो, सीएचओ रोशन कुमार उरांव, एएनएम संयुक्ता कुमारी, कंप्यूटर आपरेटर विकाश कुमार, ममता वाहन चालक दीनानाथ प्रसाद, लिपिक पंकज कुमार के द्वारा रक्तदान किया गया.
समाचार लिखे जाने तक कुल सात यूनिट्स रक्त संग्रह किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से कुसुम देवी, परमानंद, अजय भारती, सुनील कुमार, पंकज कुमार, उमा देवी अनीता देवी, रोजलीन टोप्पो वाहन चालक गालिब एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. रक्त संग्रह ब्लड बैंक, लातेहार के लैब तकनीशियन विनय कुमार सिंह,के द्वारा किया गया. शिविर में प्रमिला कुमारी के द्वारा रक्तदाताओं का काउंसलिंग किया गया. जबकि सभी रक्तदाताओं का ऑनलाइन डाटा एंट्री जुनैद अली के द्वारा किया गया.