
महुआडांड़(लातेहार)। महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम की अध्यक्षता में सभी प्रखंड जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सहित समूहों के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी. पहली बार महुअडांड़ आये डीईएसओ का डीलर संघ के द्वारा स्वागत किया गया. बैठक में डीएसओ श्री राम ने समय पर लाभुकों के बीच राशन वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि गडबड़ी की शिकायत मिलने सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित सिन्हा, सहायक गोदाम मैनेजर रंजीत यादव, डीलर संघ अध्यक्ष रोहित कुमार, मंगल कुमार, रामदत्त प्रसाद, सुचीत प्रसाद व शेरू सहित कई स्वयं सहायता समूहों के सदस्य मौजूद थे. 



