


उन्होंने बताया कि जल्द ही भारत सरकार की टीम खाद्यान्न गोदाम व प्रखंडों का दौरा करेगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल गोदाम में खाद्यान्न को ठीक से रखा गया है. हालांकि उन्होने कहा खाद्यान्न के चारों ओर गैपिंग बहुत कम है जिसे दूर करने का निर्देश उन्होंने एजीएम और अन्य कर्मियों को दिया है. उन्होंने दीवारों पर लगे दाग धब्बों को भी हटाने की बात कही है. कहा कि खाद्यान्न को हमेशा साफ सुधरे स्थान पर ही रखना चाहिए. यह लोगों के घरों तक पहुंचता है, इस कारण इसकी स्वच्छता का ख्याल रखना आवश्यक है.